ब्रेकिंग न्यूज़
लोड हो रहा है...
होम >> एमजी मोटर इंडिया >> जालंधर >> जेडएस ईवी 2021 >> पंजाब >> व्यापार >> एमजी मोटर इंडिया ने 419 किमी* के साथ लॉन्च की नई जेडएस ईवी 2021 प्रमाणिक रेंज जालंधर में उपलब्ध

एमजी मोटर इंडिया ने 419 किमी* के साथ लॉन्च की नई जेडएस ईवी 2021 प्रमाणिक रेंज जालंधर में उपलब्ध

जेडएस ईवी अब देश के 37 शहरों में उपलब्ध


एमजी मोटर इंडिया ने 419 किमी* के साथ लॉन्च की नई जेडएस ईवी 2021 प्रमाणिक रेंज जालंधर में उपलब्ध

जालंधर, 16 जुलाई, 2021 (न्यूज़ टीम)
: एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्च की नई जेडएस ईवी 2021, जिसकी कीमत इस जालंधर में है 20,99,800 रुपए। इसका अपडेटेड वर्जन 44.5 किलोवाट की हाईटेक बैटरी और 419 किमी* की प्रमाणिक रेंज के साथ उपलब्ध है। गाड़ी में लगाए गए नए 215/55/आर17 टायर और बैटरी पैक के चलते इसकी राइड हाइट (जमीनी निकासी) 177 एमएम और 205 एमएम तक बढ़ चुकी है।

देशभर में अपने पार्टनर्स के साथ चार्जिंग इकोसिस्टम का दायरा बढ़ाते हुए जेडएस ईवी 2021 बुकिंग के लिए देश के 37 शहरों में उपलब्ध है।

एमजी जेडएस ईवी 143 पीएस पावर और 350 एनएम टार्क के साथ उपलब्ध है, जो 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है। यह दो वैरियंट में उपलब्ध है। एक्साइट एंड एक्सक्लूसिव। भारत की पहली इलेक्ट्रीक इंटरनेट एसयूवी होने के नाते इसमें एमजी सिग्नेचर ग्लोबल डिजाइन क्यूस के साथ-साथ कुछ फीचर्स भी मौजूद हैं। जैसे- पैनोरेमिक सनरुफ, 17 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, पीएम 2.5 फील्टर आदि।

जेडएस ईवी के साथ, एमजी ने अपने कस्टमर्स के लिए 5 तरह का चार्जिंग इकोसिस्टम बनाया है। इनमें घऱ और कार्यालयों में मुफ्त एसी चार्जर, पोर्टेबल कार चार्जिंग केबल, डीलर के यहां डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24x7 चार्ज ऑन द गो फैसिलिटी (5 शहरों) और सैटेलाइट शहरों और टूरिस्ट हबों में मौजूद चार्जिंग स्टेशन।

लॉन्च के बारे में श्री गौरव गुप्ता (चीफ कमर्शियल ऑफिसर, एमजी मोटर इंडिया) ने कहा, “हम इस जालंधर में जेडएस ईवी को पेश करते हुए बेहद गौरवान्वित हैं। शहर में हमने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया है। जेडएस ईवी की उपलब्धता अब ज्यादा शहरों में होगी। यह चरणबद्ध तरह से संभव होगा ताकि हम स्थिर गोल को प्राप्त कर सकें। एमजी जेडएस ईवी अब देश के 37 शहरों में उपलब्ध है।”

कारमेकर ने इको ट्री चैलेंज भी लॉन्च किया है, जहां जेडएस ईवी के मालिक इस इकोलॉजिकल प्रयास का हिस्सा बनकर अपनी सीओ2 बचत का हिसाब रखते हुए नेशनल रैंकिंग का पता कर सकते हैं।

एमजी जेडएस ईवी 2021 को एमजी ई-शील्ड के तहत कवर किया गया है, जहां ऑटोमेकर ग्राहकों को मुहैया करवाते हैं 5 वर्षीय फ्री वारंटी असीमित किमी के लिए, 8 साल/1.5 लाख कि.मी.वारंटी बैटरी पैक सिस्टम के लिए, 5 सालों के लिए राउंड द क्लॉक रोडसाइड असिस्टेंट और 5 लेबर फ्री सर्विसेस।

(*यूजर अधिकांश स्थितियों में 300-400 कि.मी. रेंज पा सकते हैं)
और नया पुराने