पंजाब में, यूनाइटेड वे मुंबई ने लुधियाना और अमृतसर सहित दो जिलों में जागरूकता अभियान शुरू किया
लुधियाना, 13 अगस्त 2021 (न्यूज़ टीम): महामारी की दूसरी लहर ने मानवता के लिये एक बड़ा संकट उत्पन्न किया है। इस संकट से उभरने के देशव्यापी प्रयासों को गति देने के लिये, कोका-कोला फाउंडेशन ने यूनाइटेड वे मुंबई को फंडिंग प्रदान की है। इस फंडिंग से भारत के 10 राज्यों के 25 जिलों में जागरूकता फैलाने, टीकाकरण में सामुदायिक भागीदारी को आसान बनाने और सेफ्टी किट्स देने के उसके प्रयासों को सहयोग मिलेगा। देश और दुनिया में टीकाकरण अभियान की प्रगति के साथ, यह प्रोजेक्ट 4400 से ज्यादा समुदायों और गाँवों में 4 मिलियन से अधिक लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक कर #StopTheSpread में मदद करता है। इसका लक्ष्य ग्रामीण और शहरी भारत में करीब 440 टीकाकरण केन्द्रों को मजबूती देना भी है, जिससे सभी को टीका लगाने के भारत सरकार के मिशन को सहयोग मिलेगा। यह पहल पूरी दुनिया के लिये कोका-कोला फाउंडेशन के ‘’स्टॉप द स्प्रेड’’ फंड का हिस्सा है। इस फंड को टीकों का वितरण आसान बनाने, कोविड सेफ्टी किट्स (पीपीई- मास्क, ग्लोव, सैनिटाइजर) प्रदान करने और टीकाकरण तथा स्वच्छता अभ्यासों पर जागरूकता निर्मित करने के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है। और इस प्रकार महामारी के प्रसार को रोका जा रहा है ।
#StopTheSpread प्रोजेक्ट का शुरूआती फेज महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में चलाया जा रहा है । मौजूदा टीकाकरण अभियान को सहयोग देने के लिये, यूनाइटेड वे ऑफ मुंबई देश के सुदूरतम क्षेत्रों में नागरिकों को प्रेरित कर रहा है। इसके लिये, जन-साधारण के लिये जागरूकता कार्यक्रमों, एक व्यक्ति के लिये एक व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधी पूछताछ और ग्रामीण समुदायों के लिये टीकाकरण शिविरों तक परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सुरक्षित और हाइजीनिक टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिये पीपीई किट्स प्रदान कर शिविरों में सुरक्षा सहयोग बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, वह सरकार द्वारा अधिकृत मौजूदा टीकाकरण केन्द्रों से समुदायों का संपर्क करवाने में मदद कर रहा है, रजिस्ट्रेशन को आसान बना रहा है और सुरक्षा उपकरणों से मौजूदा सरकारी टीकाकरण केन्द्रों को मजबूती दे रहा है।
पंजाब में, यूनाइटेड वे मुंबई ने लुधियाना और अमृतसर सहित दो जिलों में जागरूकता अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य राज्य भर के करीब 4 लाख से अधिक लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना है। राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगभग ४० टीकाकरण केंद्रों और ४०० गांवों/समुदायों को कवर किया जाएगा, जिससे लगभग लगभग पंजीकरण की सुविधा होगी। 72,000 नागरिक। इसमें 4 लाख से अधिक लोगों तक व्यापक जागरूकता फैलाना, 90,000 लोगों के लिए आमने-सामने स्वास्थ्य पूछताछ और राज्य भर के ग्रामीण समुदायों के 12,000+ सदस्यों के लिए परिवहन सहायता शामिल है।
इस पहल पर अपनी बात रखते हुए और यह समझाते हुए कि हम सभी को मदद के लिये आगे आने की जरूरत है, टीसीसीएफ की प्रेसिडेंट सादिया मेड्स्बजर्ग ने कहा, ‘’हम पूरी दुनिया में कोविड-19 का प्रसार रोकने में मदद करने वाली पहलों की फंडिंग के लिये अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। ऐसी फंडिंग्स में, भारत में यूनाइटेड वे मुंबई के महत्वपूर्ण कार्य को सहयोग देने के लिये यह अनुदान भी शामिल है। हमें आशा है कि सभी के संयुक्त प्रयासों और पलटाव करने की क्षमता से हम खुद को इस कठिन समय से बाहर निकाल सकेंगे।‘’
इस बात को आगे बढ़ाते हुए, यूनाइटेड वे मुंबई के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर जॉर्ज ऐकारा ने कहा, ‘’इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से उभरने में देश को सहयोग देने के लिये, टीकाकरण पर जागरूकता निर्मित करना और मिथकों को तोड़ना जरूरी है। साथ ही, खासकर टीकाकरण शिविरों में संक्रमण की रोकथाम वाली पद्धतियों को मजबूती देने की जरूरत है है। टीकाकरण पर जागरूकता और परामर्श का अभाव, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, कम टीकाकरण के कारणों में से एक है। कोका-कोला फाउंडेशन का यह आर्थिक सहयोग मध्यस्थताओं की पहचान करने, योजना बनाने और सहयोग देने में हमारी मदद करेगा। यह ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिये प्रोत्साहित करने और महामारी के फैलाव को रोकने में भी हमारी सहायता करेगा।‘’