विशाल गंडोत्रा, ज़ोनल हेड, फिनो पेमेंट्स बैंक; रजनीश श्रीवास्तव, रिजनल हेड, अक्षय अहुजा (क्लस्टर महेड), एवं फिनो बैंक के अन्य अधिकारी लुधियाना में शॉप इंश्योरेंस पॉलिसी के लांच दौरान |
लुधियाना, 15 जून, 2022 (न्यूज़ टीम): फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने छोटे व मध्यम व्यवसाय मालिकों को शॉप इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करने के लिए भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। इस उत्पाद का लॉन्च लुधीयाना में फिनो के मर्चंट पॉईंट में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। लॉन्च के कार्यक्रम में विशाल गंडोत्रा, ज़ोनल हेड; रजनीश श्रीवास्तव, रिजनल हेड, अक्षय अहुजा (क्लस्टर महेड), एवं फिनो बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस गठबंधन द्वारा छोटे व मध्यम व्यवसाय किसी भी अनपेक्षित घटना के घटित होने पर डिजिट की माई बिज़नेस पॉलिसी का लाभ उठा सकेंगे। यह पॉलिसी एक साल के लिए वैध होगी और इसमें चोरी, भूकंप, आग, बिजली, तूफान, बाढ़, दंगों आदि से स्टॉक या इन्वेंटरी को होने वाले नुकसान को कवर किया जाएगा। इस पॉलिसी में इन-बिल्ट कवरेज जैसे मनी-इन-सेफ, मनी-इन-ट्रांज़िट आदि भी शामिल होंगे।
छोटे एवं मध्यम व्यवसाय फिनो बैंक के मजबूत ग्राहक आधार और इसके सुस्थापित मर्चैंट नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। फिनो बैंक के ग्राहक गो डिजिट द्वारा प्रस्तुत पॉलिसी केवल 550 रु. (3 लाख रु. के सम इंश्योर्ड के लिए) के वार्षिक प्रीमियम पर खरीद सकेंगे। प्रीमियम बढ़कर 2,600 रु. (15 लाख रु. के सम इंश्योर्ड के लिए) तक जाता है। इसके द्वारा ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार बीमा कवर ले सकेंगे।
फिनो पेमेंट्स बैंक के ईवीपी (नॉर्थ), दर्पण आनंद ने कहा, ‘‘डिजिट की माई बिज़नेस पॉलिसी (शॉप इंश्योरेंस पॉलिसी) डिजिट इंश्योरेंस के साथ हमारे मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाएगी। यह हमारे विस्तृत वितरण नेटवर्क द्वारा छोटे व्यवसाय के मालिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सही कदम है।’’
नलिनी वेंकट, हेड - इंस्टीट्यूशनल बिज़नेस, डिजिट इंश्योरेंस ने कहा, ‘‘सही उत्पादों की उपलब्धता की कमी की वजह से बीमा के फायदे छोटी जगहों तक पूरी तरह से नहीं पहुंच पाए हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक का गांवों में फैला विस्तृत वितरण नेटवर्क हमें अपने बीमा उत्पादों को इन बाजारों में ले जाने का अवसर देगा।’’
फिनो पेमेंट्स बैंक के ज़ोनल हेड विशाल गंडोत्रा ने कहा, ‘‘ग्राहक पंजाब में फैले हमारे 10,000 से ज्यादा बैंकिंग प्वाईंट्स में से किसी में भी जाकर डिजिट इंश्योरेंस की शॉप इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए नामांकन एक पेपरलेस प्रक्रिया द्वारा हाथों-हाथ करा सकते हैं।’’