लुधियाना, 29 फरवरी, 2024 (न्यूज़ टीम): कोविड के बाद के दौर में भारतीयों में यात्रा के रूझान बहुत अधिक बढ़ गए हैं। इन सकारात्मक रूझानों के बीच बैगेज खोने का खतरा हमेशा रहता है। वास्तव में एयर ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन एवं आईटी में दुनिया की विशेषज्ञ एसआईटीए की रिपोर्ट के अनुसार 2022 के दौरान लगेज के 26 मिलियन पीस खो गए, या खराब हो गए या इनके गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई।
ऐसे में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैगेज का सही प्रबन्धन ज़रूरी हो गया है। यात्रियों के बैगेज की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच जानी-मानी दूरसंचार सेवा प्रदा वी यूएस की लोस्ट बैगेज कंसीयज सर्विस कंपनी ब्लू रिब्बज बैग्स के साथ साझेदारी करने वाली पहली कंपनी बन गई हे, जो वी के पोस्टपेड इंटरनेशनल यात्रियों को यात्रा का चिंतामुक्त अनुभव प्रदान करेगी।
पोस्टपेड उपभोक्ता 7 अप्रैल 2024 से पहले नियोजित यात्रा के लिए इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पैक प्री-बुक कर सकते हैं और बैगेज खोने या देरी के मामले कॉम्प्लीमेंटरी कवर पा सकते हैं। इस सर्विस के तहत अगर शिकायत किए जाने के 96 घण्टे के भीतर लगेज नहीं मिलता है तो प्रति बैग रु 19800 की क्षतिपूर्ति की जाएगी। यह एक्सक्लुज़िव ऑफर 26 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 के बीच चुनिंदा अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स- 3999 में 10 दिन, 4999 में 14 दिन, 5999 में 30 दिन- के लिए उपलब्ध है।
यह साझेदारी आधुनिक यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें इंटरनेशनल यात्रा के दौरान मन की शांति और आश्वासन देगी। वी के उपभोक्ता उन्मुख इनोवेशन्स के साथ, यह बैगेज प्रोटेक्शन सर्विस एक और उल्लेखनीय कदम है जो उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सेवाएं एवं बेजोड़ मूल्या प्रदान करने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इसके अलावा वी के पोस्टपेड उपभेक्ता वी के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स का फायदा पा सकते हैं जैसे 29 देशों में अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, 100 से अधिक देशों में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स और व्हॉट्सऐप के ज़रिए 24/7 लाईव एजेन्ट कस्टमर सपोर्ट। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें: https://www.myvi.in/content/vodafoneideadigital/in/en/vil-homepage/static-pages/Travel-with-Vi-get-FREE-lost-baggage-protection.html